कटनीमध्य प्रदेश

दो मौतों के बाद आक्रोश, धरने पर बैठे ग्रामीण, घायलों को नि:शुल्क उपचार और आर्थिक सहायता की मांग, अधिकारी पहुंचे

IMG 20251003 131258 1

कटनी/पवई, यशभारत। कटनी जिला मुख्यालय से लगे पवई तहसील से लगभग 5 किलोमीटर दूर मोहंद्रा मार्ग पर ग्राम खमरिया में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए दर्दनाक हादसे के गांव के लोगों में रोष व्याप्त हो गया है। आज सुबह खमरिया गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों की मांग है कि हादसे में घायल हुए सभी व्यक्तियों को समुचित और नि:शुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाए, साथ ही प्रत्येक घायल परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, जिससे उनका भविष्य सुरक्षित हो सके। धरने की सूचना प्रशासन को पहले ही दी जा चुकी थी लेकिन अभी तक कोई अधिकारी या जनप्रतिनिधि मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे प्रदर्शनकारियों में आक्रोश बढ़ गया। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक प्रशासन उनकी मांगों पर ठोस कदम नहीं उठाता, तब तक धरना अनवरत जारी रहेगा। स्थानीय निवासियों का यह भी आरोप है कि हर वर्ष विसर्जन जैसे आयोजनों में सुरक्षा के इंतजाम नाकाफी रहते हैं, जिसकी कीमत आम जनता को अपनी जान और स्वास्थ्य से चुकानी पड़ती है। विदित हो कि इस दर्दनाक घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से लगभग 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तत्काल एंबुलेंस और निजी वाहनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई पहुंचाया गया, जहां से गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पहले कटनी और फिर जबलपुर रिफर किया गया है। हादसे के बाद मौके पर भारी अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सीएचसी पवई पहुंचे तथा आरोपी वाहन चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button