जबलपुरमध्य प्रदेश
दो बच्चों की मां के साथ छेड़छाड़ : शोहदे करता है अश£ील कमेंट्स, विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी
रोते हुए थाने पहुंची पीडि़ता, एफआईआर

जबलपुर, यशभारत। अधारताल क्षेत्रांतर्गत दो बच्चों की मां के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। शोहदा हमेशा ही पीडि़ता को सरेराह छेड़ता था, लेकिन लोकलाज के कारण पीडि़ता सहमी रहती थी। मामले में अति तो तब हो गयी जब शोहदे ने बीच रास्ते प्रेम का इजहार कर निकाह कर लेने का प्रस्ताव रख दिया और बात नहीं मानने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद रोते हुए थाने पहुंची पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अजीम खान क्षेत्र का ही निवासी है। जो पड़ोस में रहने वाली महिला के साथ छेड़छाड़ करता रहता था। लेकिन जब पीडि़ता ने विरोध किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकियां दीं। शिकायत पर मामला दर्ज कर, आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।