दो बच्चों की माँ ने पति के छोडऩे के बाद प्रेमी के खिलाफ दुराचार की शिकायत करवाई दर्ज : आरोपी फरार

जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र में दो बच्चों की मां को निकाह का झांसा देकर क्षेत्र का ही एक बदमाश भोपाल ले गया, जहां से उसे नागपुर की सैर भी करवाई और इसी बीच होटल में ले जाकर उससे संबंध बनाए और जब पुलिस ने महिला को दस्तयाब किया तो प्रेमी मौके से फरार हो गया। इसी दौरान महिला को उसके पति ने छोड़ दिया, जिसके बाद महिला ने अपने प्रेमी के खिलाफ दुराचार का आरोप लगाया है।
ओमती पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह शादीशुदा है एवं दो बच्चों की मां है। नया मोहल्ला निवासी मोहम्मद शरीफ उसे बहला-फु सलाकर 1 दिसंबर 2021 को अपने साथ भोपाल ले गया था। जहां उसने निकाह करने का झांसा देते हुए उसके साथ रेप किया एवं कई दिनों तक शारीरिक शोषण करता रहा।
निकाह करने से किया इंकार
पीडि़त ने मोहम्मद शरीफ से निकाह करने की बात कही तो उसने धमकी देते हुए निकाह करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद पीडि़त ने थाने में रेप की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
्र
गुमइंसान की रिपोर्ट थी कायम
ओमती टीआई एसपीएस बघेल ने बताया कि महिला के लापता होने पर उसके पति ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन जब उसे पता चला कि उसकी पत्नी मोहम्मद शरीफ के साथ गई थी तो उसने पत्नी को अपने साथ रखने से इंकार कर दिया है। जिसके बाद पीडि़ता ने अपने प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।