जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

दो दिन पहले मर चुका था तेंदुआ, बॉडी में चोट के निशान नहीं : बहोरीबंद के कुआं खडऱा गांव में वन विभाग को मिला था तेंदुआ

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

WhatsApp Image 2021 09 08 at 1.08.02 PM

जबलपुर, यशभारत। कटनी के बहोरीबंद के कुआं खडऱा गांव में मृत मिले तेंदुआ की प्रारंभिक पीएम रिपोर्ट में चौकाने वाले तथ्य सामने आए है। रिपोर्ट के मुताबिक तेंदुआ की मौत दो दिन पहले हो चुकी थी, वह दो दिन से भूखा था। वेटरनरी पीएम डॉक्टरों के अनुसार तेंदुआ का शिकार हुआ है कि नहीं इस बात की पुष्टि अभी तक की रिपोर्ट में नहीं हुई है। तेंदुआ के बॉडी में कहीं पर भी चोट के निशान नहीं पाए गए और न ही इलेक्ट्रिक करंट के सबूत भी सामने नहीं आए है। हालांकि पीएम रिपोर्ट दो दिन बाद आएगी जिसके बाद तय होगा कि तेंदुआ की मौत कैसे हुई हैै।

मालूम हो कि बहोरीबंद के कुआं खडऱा गांव दुर्गा मंदिर के खुले मैदान पर ग्रामीणों को तेंदुआ मृत अवस्था में मिला था। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वनविभाग की टीम तक पहुंचाई। वनविभाग की टीम ने मृत तेंदुआ को वेटरनरी पहुंचाया जहां उसका पीएम किया गया।

आधा शरीर गल गया था, कीड़े लगे हुए थे
नानाजी देशमुख पशुचिकित्साल विज्ञान विवि स्कूल आफ वाईल्ड लाइफ फ ॉरेंसिक एण्ड हेल्थ की हेड शोभा जावरे ने बताया कि मृतक तेंदुआ की उम्र 4 साल है। उसकी पीएम की प्रारंभिक रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आए हैं कि उसकी मौत दो दिन पहले हो चुकी थी, उसका पेट भी खाली था। मतलब वह दो दिन से भूखा था, तेंदुआ के बाहरी हिस्से में चोट के निशान नहीं है और न अंदर कुछ ऐसा नजर आया है। आधा शरीर तेंदुआ का गल गया था, शरीर के कई हिस्से में कीड़े भी लगे हुए थे।

दुर्गामंदिर के खुले मैदान में ग्रामीणों ने देखा
वनविभाग की टीम को ग्रामीणों ने रविवार की रात सूचना दी कि गांव के दुर्गामंदिर के पास एक तेंदुआ मृत पड़ा हुआ है। वनविभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तेंदुआ को अपने कब्जे में लिया और रात 2 बजे नानाजी देशमुख विवि लेकर आए।

डॉक्टरों की टीम ने किया पीएम
फ ॉरेंसिक एण्ड हेल्थ की हेड शोभा जावरे, डॉ. यामिनी, डॉ. अमिता दुबे, डॉ. सोमेष सिंह, डॉ. के.पी. सिंह, डॉ. निधि राजपूत, डॉ. देवेंद्र पौधड़े द्वारा तेंदुआ का पीएम किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button