जबलपुरमध्य प्रदेश
दो कुख्यात आरोपी गिरफ्तार : रांझी में की थी बमबाजी और मारपीट, अनेक थानों में है अपराध दर्ज
जबलपुर, यशभारत। रांझी पुलिस ने एक महिला के घर में घुसकर मारपीट के बाद सुअरमार बम पटकने वाले दो शातिर बदमाशों को दबोच लिया है। दोनों ने पूर्व में बरगी क्षेत्र में भी इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया था। उस मामले में भी वे फ रार चल रहे थे।
रांझी टीआई विजय सिंह परस्ते ने बताया कि फ रार चल रहे आरोपियों में सिद्धबाबा घमापुर निवासी लखन पटेल और चांदमारी तलैया घमापुर निवासी मोंटी उर्फ रोहित शुक्ला के शोभापुर ब्रिज के पास मौजूद होने की सूचना मिली थी। इस पर टीम ने मौके पर दबिश देकर दोनों को दबोच लिया। दोनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।