दोस्त ने ही दोस्त को दिया दगा : ट्रेक्टर फायनेंस कराकर लगाई लाखों की चपत, एफआईआर दर्ज

जबलपुर, यशभारत। शहपुरा में धोखाधड़ी का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां एक दोस्त ने ही दोस्त के नाम से ट्रेक्टर फायनेंस कराकर, बेंच दिया। अब वाहन की किस्त, फायनेंस कंपनी पीडि़त से वसूल रही है। मामले की शिकायत के बाद जांचोपरांत पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार दयाराम गौड़ 45 वर्ष निवासी ग्राम नौनी ने पुलिस को बताया कि उसकी ग्राम ईश्वरखेड़ा निवासी विजय लोधी से दोस्ती थी। विजय लोधी ने अपने गांव ईश्वरखेड़ा की जमीन बेचकर उसके नाम से ग्राम सैलवाड़ा तेंदूखेड़ा जिला दमोह में किसी आदिवासी की जमीन खरीदी है और उसी जमीन के कागज लगाकर उसके नाम से टेक्टर सोनालिका कम्पनी का दमोहनाका जबलपुर से खरीदा था तथा मेगमा फ ाईनेंस कम्पनी से फ ाईनेंस कराया था । टे्रक्टर एमपी 20 ए ए 8703 लेकर सेलवाड़ा तेंदूखेड़ा लेकर चला गया था । लेकिन किस्त न जमा होने पर उसे फ ाईनेंस कम्पनी से नोटिस प्राप्त हुये तो उसने विजय लोधी से अपने नाम का टे्रक्टर मांगा तो विजय लोधी ने नहीं दिया पीडि़त ने बताया कि विजय लोधी ने उसके नाम से फ ायनेंस कराया हुआ टे्रक्टर बेंच दिया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर, जांच में लिया है।