दोस्त के साथ पिकनिक मनाने आए युवक नदी में डूबा तलाश जारी गोटेगांव का रहने वाला है युवक

जबलपुर यश भारत
कटंगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ककरहता नाहन देवी हिरण नदी में पिकनिक मनाने आए दो युवकों में से एक युवक नहाते समय गहरे पानी में चला गया उसके साथ ही द्वारा काफी बचाने का प्रयास किया किंतु वह नदी में गहराई होने के कारण असफल रहा इस घटना की सूचना जैसे ही ग्राम वासियों को लगी तो कुछ ही देर में घटनास्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई नदी में डूबे युवक के साथ ही द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी में डूबे युवक की तलाश शुरू कर दी है
इस घटना के संबंध में कटंगी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गोटेगांव बकासपुर के रहने वाला 25 वर्षीय राहुल गुप्ता पिता राजेश गुप्ता एवं शिवम प्रजापति जबलपुर साइंस कॉलेज में पढ़ते हैं जहां से वह गत सायं नाहन देवी में पिकनिक मनाने आए हुए थे इस दौरान इन दोनों ने कपड़े उतार कर नाहन देवी घाट में छलांग लगा दी जिसमें राहुल गुप्ता गहरे पानी में चला गया उसे गहरे पानी में जाते देख उसके साथी शिवम प्रजापति द्वारा उससे बाहर निकालने का काफी प्रयास किया गया किंतु नदी में गहराई अधिक होने के कारण राहुल गहरे पानी में चला गया अपने साथी को डूबता देख शिवम प्रजापति द्वारा उसके बचाव के लिए जोर जोर से आवाज लगाई किंतु जब तक मौके पर लोग पहुंचते वह अदृश्य हो गया/
जबलपुर से पहुंची रेस्क्यू टीम
नाहन देवी घाट में हिरण नदी मैं दूबे गोटेगांव निवासी राहुल गुप्ता की कल शाम से ही तलाश जारी है आज जबलपुर से रेस्क्यू टीम पहुंची हुई है जो घटना स्थल के आसपास में नदी में डूबे युवक की तलाश करने में लगी हुई है जानकारों ने बताया कि जिस जगह पर राहुल डूबा हुआ है उस जगह पर काफी गहराई होने के कारण रेस्क्यू टीम को काफी जद्दोजहद करना पड़ रही है बहरहाल रेस्क्यू की टीम द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से तलाश जारी है/
परिजन पहुंचे घटनास्थल
गोटेगांव निवासी राहुल गुप्ता के परिजनों को इस घटना का पता चलते ही वह मौके पर पहुंच गए पीड़ित पक्ष का रो-रो कर बुरा हाल है स्थानीय लोगों द्वारा उनको ढाडस बधाइयां जा रहा है/