दोस्त की जन्मदिन पार्टी में पिस्टल खोंसकर जा रहा था युवक: दो जिंदा कारतूस और पिस्टल के साथ पकड़ा गया युवक
पकड़ने के बाद युवक का कहना था कि शहर खराब है सुरक्षा के लिए रखना पड़ता है

जबलपुर, यशभारत। दोस्त की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने जा रहे एक 21 साल युवक को यादव कॉलोनी चौकी की पुलिस ने दो जिंदा कारतूस और एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस पकड़ में आए युवक पहले तो पुलिस को सफाई दे रहा था परंतु जब पुलिस जमकर फटकार लगाई तो उसका कहना था कि शहर खराब है सर इसलिए सुरक्षा के लिए रखना पड़ता है।
लार्डगंज थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनों यादव कॉलोनी चौकी प्रभारी अभिलाष मिश्रा अपने स्टाफ के साथ दरमानी कोचिंग क्लास के पास चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान स्कूटर में सवार एक युवक उन्हें देखकर यहां-वहां भागने लगा जिसे पुलिस ने दौड़कर पकड़ा। पुलिस ने युवक की स्कूटर की चैकिंग की तो उसमें से दो जिंदा कारतूस बरामद हुए साथ ही उसके पास से पिस्टल जप्त की गई। पुलिस ने नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम यशस्वी भारल्ले शिवनगर कोतवाली निवासी बताया।
वारदात को अंजाम देने जा रहा था
लार्डगंज पुलिस ने बताया कि युवक प्रारंभिक पूछताछ में जो जानकारी दी है वह हजम नहीं हो रही है। युवक से पूछताछ जारी है संभवत: युवक किसी जघन्य वारदात को अंजाम देने के लिए घर से निकला था लेकिन उसके पहले वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।