दोस्तों ने छलकाए जाम, जाम में नशा बढ़ाने मिलाया जहर, हो गई मौत
बरही थाना क्षेत्र के उबरा का मामला, गांव में पसरा मातम

बरही/कटनी, यशभारत। मजाक-मजाक में शराब का नशा बढ़ाने के लिए 2 दोस्तों ने सल्फास मिलाकर जाम छलकाया। दोनों दोस्तों की अकाल मौत हो चुकी है, जिसके बाद समूचे गांव में मातम पसरा हुआ है, वहीं ग्रामीण समझ नहीं पा रहे है कि आखिर एक साथ 2 युवा दोस्त कैसे मौत की नींद सो गए। यह सनसनीखेज घटना कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र के ग्राम उबरा की है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी मुताबिक बरही थानाक्षेत्र के ग्राम उबरा में 21 वर्षीय प्रवेश पिता कमलेश विश्वकर्मा को उल्टी होने पर बरही के सरकारी अस्पताल में बुधवार की शाम भर्ती कराया गया था, जहां इलाज दौरान उसकी सांस थम गई। प्रवेश की मौत के 1 घण्टे बाद सत्यम पिता कोदू साहू को अचेतावस्था में भर्ती कराया गया, जिसकी हालत गम्भीर होने पर पहले कटनी फिर जबलपुर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी भी सांस थम गई। ये दोनों एक ही गांव के और दोस्त थे। खबर है कि दोनों के शराब का सेवन किया था। ग्रामीणों में ऐसी चर्चा है कि दोनों दोस्तों ने मजाक-मजाक में शराब का नशा बढ़ाने के लिए उसमें सल्फास, जहर की गोली मिला कर पी लिए, फिर होना क्या था, उल्टी शुरू हुई, हालत बिगड़ी तो अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके है। बताया गया है कि मजाक-मजाक में शराब में जहर मिलाकर जाम छलकाने का एक वीडियो भी बनाया गया, जो समूचे उबरा गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। बहरहाल मर्ग कायम कर पूरे मामले की तफशीस करने में बरही पुलिस जुट गई है।
■ इनका कहना है
इस संबंध में बरही थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि जहर का सेवन करने से 2 युवकों की मौत की इस घटना की पूरी पड़ताल की जा रही है, किस वजह से युवकों ने जहर का सेवन किया है। अभी यह तथ्य सामने नही आया है। मर्ग कायम कर पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच-पड़ताल की जा रही है।