जबलपुरमध्य प्रदेश
दोस्तों के साथ जबलपुर आ रहे युवक को कार चालक ने रौंदा : खुल गया सिर, मौत

जबलपुर, यशभारत। दोस्तों के साथ बीजाडांडी से जबलपुर लौट रहे बाइक सवार युवक को बेकाबू कार चालक ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे के दौरान बाइक सवार उछलकर रोड से दस फिट दूर जा गिरा। जिसे आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मदनमहल पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
मेडिकल पहुंचे परिजनों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि राहुल बर्मन 28 साल पिता सोमनाथ बर्मन मूलत: मानेगाव पाठा का निवासी था जो वर्तमान में गोरखपुर में निवासरत है। देर रात अपने तीन दोस्तों के साथ बाइक से बीजाडांडी से गोरखपुर आ रहा था, तभी देर रात रास्ते में एक अज्ञात कार चालक ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे में इलाजरत युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।