जबलपुरमध्य प्रदेश

दोस्तों की बाइकें भिड़ीं, दोनों की मौत : बहन को कार खरीदवाने के बाद भोपाल आ रहा था, रास्ते में दोस्त की गाड़ी से टक्कर

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

ईंटखेड़ी इलाके में मंगलवार रात करीब 9 बजे दो बाइकों में आमने-सामने हुई भिड़ंत में दो जिगरी दोस्तों की मौत हो गई। एक दोस्त बैरसिया में रहने वाली अपनी बहन को कार खरीदवाकर वापस बाइक से भोपाल आ रहा था। ईंटखेड़ी के पास रास्ते में उसकी बाइक भोपाल से बैरसिया जा रहे दोस्त की बाइक से टकरा गई। हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस हादसे की वजह तेज रफ्तार मान रही है। हादसे में एक युवक घायल है। मृतकों में एक युवक परिवार का एकलौता बेटा था। उसकी पांच बहने थीं।

सुंदरपुरा बैरसिया निवासी विनोद यादव(27) और बैरसिया निवासी जीतेन्द्र यादव उर्फ जीतू (35) दोनों करीबी दोस्त थे। विनोद भोपाल में निजी अस्पताल की कैंटीन में जॉब करता था। जीतू ठेकेदारी करता था। वर्तमान में वह अवधपुरी में रहता था। मंगलवार को जीतू अपनी बहन को कार खरीदवाने बैरसिया गया था। कार खरीदने के बाद उसकी पूजा कर वह बाइक से अपने कर्मचारी रामसेवक के साथ भोपाल आ रहा था।

रात करीब नौ बजे वह अंजनी धाम मंदिर के पास पहुंचा ही था कि तभी भोपाल से बैरसिया की तरफ जा रहे विनोद की बाइक से उसकी बाइक की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार हुई कि तीनों लहूलुहान हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस की मदद से तीनों को हमीदिया अस्पताल भेजा। तब तक काफी देर हो चुकी थी। विनोद और जीतू की मौत हो चुकी थी, जबकि जीतू के कर्मचारी रामसेवक का इलाज चल रहा है।

 मां ने घर बुलाया
विनोद के परिजनों ने बताया कि वह हर रोज बैरसिया से भोपाल बाइक से अपडाउन करता था। कभी-कभी वह भोपाल में रुक जाता था। मंगलवार को उसकी मां फूंदी बाई ने फोन कर बोला कि आज धनतेरस है। घर में पूजा करनी है। इसलिए जल्दी घर आ जाना। पूजा के लिए विनोद घर जा रहा था। रास्ते में सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई।जीतू का भी घर बैरसिया में है। रात होने की वजह से परजिन ने उसे भोपाल जाने से रोका भी था, लेकिन वह बोला कि बुधवार सुबह वह फिर बैरसिया आ जाएगा। इसके बाद बाइक में अपने साथी रामसेवक को बैठाकर भोपाल आ रहा था। रास्ते में हादसे का शिकार हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button