देह व्यापार के खुलासे के बाद हैप्पी और ग्लैमर स्पा सेंटर सील, एसपी ने नगर निगम से कहा- लाईसेंस निरस्त करें
फरार स्पा सेंटर संचालक की गिरफ्तारी के प्रयास जारी, अन्य स्पा सेंटर भी कार्रवाई की जद में
कटनी, यशभारत। बरगवां क्षेत्र में संचालित कतिपय स्पा सेंटरों में चल रही डर्टी पिक्चर को लेकर मंगलवार को यशभारत के खुलासे के बाद हडक़म्प की स्थिति बनी रही। हैप्पी एवं ग्लैमर स्पा सेंटर के संचालकों के खिलाफ एफआईआर एवं एक महिला आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इन दोनों ही स्पा सेंटरों में तालाबंदी की कार्रवाई की है, इसके साथ ही नगर निगम प्रशासन से इन दोनों ही सेंटरों के लाइसेंस निरस्त करने के लिए कहा है, इसके साथ ही अब अन्य स्पा सेंटर भी कार्रवाई की जद में आ गए है। सूत्रों के मुताबिक देह व्यापार के लिए बदनाम हो रहे इन स्पा सेंटरों में अनैतिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए पुलिस जल्द ही कार्रवाई करने जा रही है। बताया जाता है कि स्पा सेंटरों में मसाज के नाम पर देह व्यापार किए जाने की शिकायतें पुलिस के पास पहले भी आती रही हैं और पुलिस ने कई स्पा सेंटरों में दबिश देकर यहां चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ भी किया था। अब पुलिस पूरी तरह से इन स्पा सेंटरों को बंद कराने की योजना पर काम कर रही है। विदित हो कि शहर में कोतवाली, माधवनगर एवं रंगनाथनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत करीब आधा दर्जन से अधिक स्पा सेंटरों का संचालन किया जा रहा है। इन स्पा सेंटरों को नगर निगम द्वारा लाइसेंस जारी किया जाता है। इन स्पा सेंटरों में मसाज के नाम पर देह व्यापार कराए जाने का मामला सामने आने के बाद अब पुलिस इन स्पा सेंटरों का लाइसेंस निरस्त कराकर बंद कराने की तैयारी में है। जबलपुर निवासी एक नाबालिग किशोरी से कटनी के दो स्पा सेंटरों में देह व्यापार का मामला सामने आने के बाद अब पुुलिस एक्शन मोड पर आ गई है। किशोरी से एक महीने तक देह व्यापार कराये जाने को पुलिस ने गंभीरता से लिया है।
अब तक इन पर पड़ चुका छापा
बताया जाता है कि पुलिस ने कुछ समय पहले माधवनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोल्डन स्पा सेंटर एवं रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हैप्पी स्पा सेंटर में छापे की कार्रवाई की थी। यहां से बड़ी संख्या में युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पाया गया था। एफआईआर भी दर्ज की गई थी। बरगवां क्षेत्र में संचालित हैप्पी स्पा सेंटर और ग्लैमर स्पा सेंटर में देह व्यापार का मामला सामने आने के बाद अब अन्य क्षेत्रों में स्थित स्पा सेंटरों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
■ इनका कहना है
हैप्पी एवं ग्लैमर स्पा सेंटर में देह व्यापार का मामला सामने आने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद हैप्पी और ग्लैमर स्पा सेंटर में ताला बंदी की कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही इन दोनों ही स्पा सेंटरों के लाईसेंस निरस्त करने के लिए नगर निगम प्रशासन से कहा गया है। इसी के साथ ही अन्य स्पा सेंटरों की भी जांच कराई जा रही है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
-अभिजीत कुमार रंजन
पुलिस अधीक्षक, कटनी