कटनीमध्य प्रदेश

देश के लोकतंत्र पर ख़तरा मंडरा, अमर शहीद राजा शंकर शाह, कुँवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर बहोरीबंद में जमकर गरजे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी

कटनी, यश भारत। अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंति बाई लोधी पखवाड़ा जयंती व गोंडवाना साम्राज्य शिरोमणि अमर शहीद राजा शंकर शाह, कुँवर रघुनाथ शाह के बलिदान
दिवस पर जिले की बहोरीबंद विधानसभा के बस स्टेंड में आयोजित सामाजिक न्याय, एवं भाई चारा मिलन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, आदिवासी नेता विधायक ओमकार मरकाम, संगठन प्रभारी बीरेन्द्र द्विवेदी ,जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ सिंह, कांग्रेस शहर अध्यक्ष अमित शुक्ला, कार्यक्रम के संयोजक राकेश लोधी, पूर्व विधायक आर डी प्रजापति, सुखेन्द्र सिंह बन्ना, नीरज सिंह बघेल, सोहनलाल, ब्रज लाल पटेल, विजय कोल इत्यादि आदिवासी नेताओ की उपस्थिति की बीच हजारों की संख्या में लोगो की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि इस कार्यक्रम से आपसी भाईचारा कायम हो यही संदेश हैं हम सबको मिलता है। लेकिन भाजपा की सरकार हमे आपस मे लड़ाने का कार्य कर रही है। देश के लोकतंत्र पर ख़तरा मंडरा रहा है। ऐसे में हमे अपने वोट की ताकत दिखानी होगी। जीतू पटवारी ने भरे मंच से साफ कहा वोट की चोरी से भाजपा ने मोदी की सरकार बनाई है। जिसका खुलासा आज नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पुनः पत्रकारों के समक्ष किया है। राहुल जी आपके वोट के अधिकार की लड़ाई लड़ रहे है। जीतू पटवारी ने कहा राहुल गाँधी आपके मर्म को समझते है इसलिए उन्होंने जातिगत जनगणना की बात की है ताकि पता चल सके देश के निर्माण में किसका कितना योगदान है।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मंच माध्यम से मोहन सरकार में सवाल दागते हुए कहा एससी एसटी की डेढ़ लाख नोकरी कहा है ? प्रदेश की ढाई लाख बालिकाएं कहा गायब हो गई ।अब तक प्रदेश में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण क्यों लागू नही हो सका। देश के जन जंगल जमीन पर पहला हक़ हमारे आदिवासियों का है।

क्षेत्र की दुर्गति हो रही : सौरभ सिंह
जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ सिंह ने कहा कि 1857 की क्रांति गद्दारों की वजह से असफ़ल औऱ 47 की जन क्रांति एक जुटता के कारण सफल हुई थी। ये कार्यक्रम हमे यही संदेश देता है की हम सबको मिलजुल कर पूरी ताकत से लोकतंत्र विरोधी इस भाजपा के भ्रष्ट तंत्र को उखाड़ना होगा। आज बहोरीबंद की हालत किसी से छिपी नहीं है स्कूलों में शिक्षक नही है अस्पताल में डॉक्टर नही है, बिजली की खम्बे में करंट नही है ओर भाजपा सरकार जनसुनवाई का ढोंग कर रही है।

बाजार में फुल्की खाई

कार्यक्रम के बाद बहोरीबंद के बस स्टेंड बाजार में जनसंपर्क करते हुए फुल्की खाई औऱ ढेले बाले के पास पहुँचकर चाय की चुस्की लेते हुए पत्रकारों से चर्चा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button