देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप सभी जरूरतमंदों को खुद का आशियाना हो इसके लिए निगमायुक्त ने तेज की पहल

जबलपुर, यशभारत। हर निर्धन परिवार को पक्के आवास की सौगात देने के लिए देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप नगर निगम के द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं एवं निर्धन परिवारों को पक्के आवास उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। निगमायुक्त संदीप जी.आर. के निर्देशन में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आवासीय निर्धन परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवासों का निर्माण कराया गया है। निगमायुक्त संदीप जी आर ने पंजीकृत हितग्राहियों से चर्चा कर योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। निगमायुक्त संदीप जी आर ने बताया कि मोहनिया में हितग्राहियों और अन्य जरूरतमंदों के लिए सर्वसुविधायुक्त आवास बनकर तैयार हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित सभी आवासीय परियोजनाओं का निरीक्षण करते हुए निगमायुक्त संदीप जी.आर. ने वहां उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए बचे हुए कार्य भी जल्द से जल्द पूर्ण किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इस अवसर पर निगमायुक्त संदीप जी.आर. ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे बैंकों के प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर अधिकारियों के लोन स्वीकृत कराने की दिशा में ठोस कार्य करें। इस अवसर पर निगमायुक्त श्री संदीप जी.आर. ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहरी निर्धन परिवारों को पक्के आवास उपलब्ध कराने के लिए योजना प्रारंभ की है जिसके माध्यम से चयनित एवं पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
सभी हितग्राहियों को मिले लाभ इसका ध्यान रखें
परियोजना स्थलों का निरीक्षण करते हुए निगमायुक्त संदीप जी.आर. ने कहा है, कि सभी पात्र एवं चयनित हितग्राहियों को योजना का लाभ प्रदान करते हुए उनके लंबित बैंक प्रकरणों की कार्यवाही भी जल्द से जल्द पूर्ण कर उन्हें आवासों का उपहार दिया जाए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के सहायक यंत्री एवं नोडल अधिकारी सुनील दुबे आदि उपस्थित थे।
पीएम आवास योजना के कार्यों का निरीक्षण
निगमायुक्त संदीप जी.आर. ने प्रधानमंत्री आवास योजना के निरीक्षण के उपरांत सीवर लाइन बिछाए जाने के कार्यो के अलावा गोकलपुर, रॉंझी, बड़ापत्थर से मोहनिया, चम्पा नगर, एवं सरार्पीपर रोड़ का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि गोकलपुर में चेम्बर निर्माण के लिए खुदाई की गई थी जहॉं ठीक ढंग से ठेकेदार द्वारा फिलिंग नहीं किया गया था जिससे लोगों को आने जाने में असुविधा हो रही थी, निगमायुक्त ने तत्काल ही कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव को फिलिंग कराने और आवागमन व्यवस्था को सुचारू करने के निर्देश दिये।
निगमायुक्त के निर्देश के उपरांत कुछ घंटों के अंदर ही उक्त स्थल पर फिलिंग का कार्य कराया जाकर आवागमन व्यवस्था को सुचारू कराया गया जिससे आवागमन करने में लोगों को राहत मिली। तत्परता के साथ कार्य कराने वाले अधिकारी कमलेश श्रीवास्तव की निगमायुक्त ने सराहना की और इसी प्रकार आगे भी तत्परता के साथ कार्यो में गति लाने के निर्देश दिये। इस मौके पर कार्यपालन यंत्री आर.के. गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, संभागीय अधिकारी उमेश टोपरे आदि उपस्थित रहे।