देश के पहले मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर की शुरुआत : DRDO एम्स के एक्सपर्ट रहेंगे शामिल

आए दिन नई-नई बीमारियां मिल रहीं हैं। परंपरागत रूप से होने वाले इलाज में कई बार डॉक्टर भी बीमारी को सही तरीके से पकड़ नहीं पाते। ऐसे में अंदाजे से इलाज चलता रहता है। चिकित्सा क्षेत्र में आने वाली नई चुनौतियों और ट्रीटमेंट की नई टेक्नीक को लेकर अब भोपाल में डॉक्टर और साइंटिस्ट रिसर्च करेंगे। भौंरी स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) में रक्षा अनुसंधान संस्थान (DRDO) के डायरेक्टर जनरल (DG) डॉ. उपेन्द्र कुमार सिंह ने देश के पहले मेडिकल साइंस एंड इंजीनियरिंग रिसर्च सेंटर (MEDSER) का उद्घाटन किया।
एम्स भोपाल के पूर्व डायरेक्टर करेंगे लीड
आईसर में शुरू किए गए मेडिकल साइंस एंड इंजीनियरिंग रिसर्च सेंटर (MEDSER) की कमान एम्स भोपाल के पूर्व डायरेक्टर प्रो. सरमन सिंह को दी गई है। यहां मेडिकल सेक्टर में नई जांच किट, दवाओं और इंस्ट्रूमेंट्स को लेकर रिसर्च और इनोवेशन किए जाएंगे।