
जबलपुर, यशभारत। दमोह के देहात थाना क्षेत्र अन्तर्गत होने वाले त्रिपल हत्याकांड मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए हत्याकांड के आरोपियों के द्वारा किये गए अतिक्रमणों पर बुल्डोजर चलाकर, मकान और दुकान को जमीदोज कर दिया।
गौरतलब है की दीवाली के दूसरे दिन मंगलवार को सुवह हुए त्रिपल हत्याकांड मामले के आरोपियों के द्वारा किये अतिक्रमण को आज दमोह प्रशासन ने जमीदोज कर दिया। कार्यवाही के दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया।
मामले में जानकारी देते हुए अंजलि द्विवेदी एसडीएम पथरिया ने बताया कि देवरान हत्याकांड मामले के आरोपियों के द्वारा अबैध अतिक्रमण किया गया था। जिसको आज प्रशासन ने जमीदोज कर दिया।