देवराखुर्द स्कूल को गोद लिया जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने, जिले का सबसे सुंदर स्कूल बनाने का संकल्प

कटनी, यशभारत। गणतंत्र दिवस की 75वी वर्षगांठ शासकीय हाईस्कूल देवराखुर्द में उत्साह एवं उमंग के साथ मनाई गई। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं जिला शिक्षा समिति के अध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान का गायन हुआ एवं ध्वज को सलामी दी गई। कार्यक्रम के दूसरे चरण में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर महापुरुषों के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया गया और आजादी की लड़ाई में उनके द्वारा दिए गए योगदान को याद किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारा देश भारत एक गणतंत्र राष्ट्र बना था। इसी दिन हमें अपना संविधान मिला था। संविधान हमें भारत के नागरिक के रूप में हमारे मौलिक अधिकार देता है। यह हमे बताता है कि हमारा धर्म, जाति या भाषा कोई भी हो, हम सभी समान हैं। श्री विश्वकर्मा ने इस अवसर पर शासकीय हाईस्कूल देवराखुर्द को गोद लिए जाने की घोषणा की एवं कहा कि स्कूल में बच्चों को हर तरह की सुख सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने स्कूल को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करते हुए जिले का सबसे सुंदर स्कूल बनाने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्य तबस्सुम बेगम, ग्राम पंचायत देहराखुर्द के सरपंच ललता तिवारी, सचिव कोमल बर्मन, रोजगार सहायक राजेश कोल, स्कूल के शिक्षक, छात्र-छात्राओं एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।