देवताल पहाड़ी में लगी आग : कई किलोमीटर में फैली , शरारती तत्व ने पहाड़ी में लगा दी आग

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर शहर से लगी देवताल की पहाड़ी में मंगलवार की रात को अचानक ही भीषण आग लग गई, थोड़ी ही देर में यह आग 2 किलोमीटर तक फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। पहाड़ी होने के कारण दमकल विभाग को आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करना पड़ा। बताया जा रहा है किसी शरारती तत्व ने पहाड़ी में आग लगा दी थी।स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची लेकिन पहाड़ी होने के चलते दमकल विभाग को परेशान होना पड़ा। इसके बाद नगर निगम के करीब 15 से 20 कर्मचारियों ने टहनियों और फट्टे से आग बुझाना शुरू किया, पर आग थी कि तेजी से बढ़ते जा रहीं थी। नगर निगम ने बीते साल इसी पहाड़ी पर लाखों रुपए खर्च करके वृक्षारोपण किया था।निगम कर्मचारी ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि देवताल की पहाड़ी में आग लग गई है जिसके बाद यहां पर आग बुझाने का काम किया जा रहा है, लेकिन पहाड़ी होने के चलते परेशान भी होना पड़ रहा है।