दुश्मनी भुनाने के लिए दमोह बार्डर पर नकाबपोश से खरीदा था कट्टा

जबलपुर, । कट्टे से गोली मारने की वारदात के करीब चार माह बाद पुलिस ने हत्या के प्रयास की एफआइआर दर्ज कर दो आरोपितों को जेल भेज दिया। जिस कट्टे से गोली मारी गई थी हमलावरों ने उसे जबलपुर-दमोह बार्डर पर किसी नकाबपोश से खरीदा था। संपत्ती विवाद का बदला लेने के लिए आरोपितों ने हत्या की योजना बनाई थी। आरोपितों के कब्जे से कट्टा जब्त कर लिया गया है जिससे अधेड़ को गोली मारी गई थी। वारदात में प्रयुक्त मोपेड एमपी-20 एसके 5221 को भी जब्त कर लिया गया है।
यह है मामला
पोला रोड मझौली निवासी राजू चक्रवर्ती 51 वर्ष पर पांच नवंबर को गोली मार दी गई थी। हालांकि गोली जेब में रखे मोबाइल से टकराकर दिशा भटक गई थी, जिसके चलते राजू हमले में बाल-बाल बच गया था। राजू ने पुलिस को दिए बयान में वार्ड क्रमांक-9 बाजार प्लाट मझौली निवासी इंगा चक्रवर्ती तथा वार्ड क्रमांक-10 पोला रोड मझौली निवासी वीरेंद्र चक्रवर्ती पर हमले का आरोप लगाया था। उसने बताया कि इंगा व वीरेंद्र से उसका संपत्ती का विवाद चल रहा है। पांच नवंबर 2021 को वह मोटरसाइकिल से अपने खेत गया था। जहां से रात आठ बजे घर लौट रहा था। साइलो बैग मझौली से पहले पहाड़ी तक पहुंचा था तभी मोपेड पर सवार इंगा व वीरेंद्र मिले। वीरेंद्र मोपेड चला रहा था तथा इंगा ने जान से मारने की नीयत से चलती गाड़ी में उस पर गोली चला दी थी। गोली शर्ट की जेब पर लगी, जिसमें मोबाइल रखा था। गोली लगने से शर्ट में छेद तथा मोबाइल फोन क्षतिग्रस्त हो गया था। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने प्रकरण की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।