दुर्गा विसर्जन के लिए कलेक्टर के आदेश: एक साथ नहीं निकलेंगी दुर्गा प्रतिमाएं, कौन सी प्रतिमा कहां विसॢजत होगी तय हुआ
विसर्जन के लिए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जारी की गाइड लाइन

जबलपुर, यशभारत। कोरोना संक्रमण के तहत मध्यप्रदेश शासन की जारी गाइड लाइन के तहत कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कलेक्टर ने कहा कि दुर्गा प्रतिमाएं एक साथ नहीं निकलेंगी, एक अंतराल बनाकर दुर्गा प्रतिमाओं को विसर्जन कुंड तक ले जाना होगा। इसके साथ ही कौन सी प्रतिमा किस कुंड में विसर्जित होगी इसके लिए स्थान दिए गए हैं।
कलेक्टर ने कहा कि दुर्गा उत्सव तो मनाइए लेकिन भीड़ से बचिए. चल समारोह पर बैन रहेगा। दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए सिर्फ 10 लोग जा सकेंगे। उसके लिए भी समिति को प्रशासन से इजाजत लेना होगी। ये तय करना और निगरानी रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है कि विसर्जन स्थल पर किसी तरीके की भीड़ नहीं हो। चल समारोह की परमिशन नहीं रहेगी
पुराने प्रतिबंध भी जारी रहेंगे
गृह विभाग ने कोरोना गाइडलाइन के संबंध में 14 जुलाई व 19 जुलाई को कुछ छूट दी थी। नाइट कफ्र्यू में भी ढिलाई दी गई थी। इसके बाद 31 जुलाई, 10 अगस्त, 20 अगस्त और 1 सितंबर को प्रतिबंध जारी रखे गए हैं। इसके बाद नवरात्रि शुरू होते ही रात 11 से सुबह 6 बजे तक नाइट कफ्र्यू के निर्देश जारी किए गए थे।
रावण दहन में 50 लोगों को इजाज़त
ठीक इसी तरह दहशरे पर भी सख्ती रहेगी. रावण दहन कार्यकम में श्री राम चल समारोह प्रतीकात्मक निकलेगा। रामलीला रावण दहन खुले मैदान में जिला प्रशासन की परमिशन से होगा, आयोजन स्थल पर सिर्फ 50 फीसदी लोगों को ही मौजूद रहने की छूट रहेगी. सभी को कोरोना गाइड लाइन का पालन करना होगा।