दुर्गा विसर्जन के दिन नही करेंगे नशा, कुठला बस्ती के लोगों ने थाना प्रभारी के सामने ली शपथ
मै हूँ अभिमन्यु अभियान के तहत जनसंवाद
कटनी। कुठला बस्ती के लोगों ने टीआई अभिषेक चौबे के सामने शपथ ली है कि वे मां जगदम्बे की प्रतिमा विसर्जन के दिन नशा नहीं करेंगे। पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा महिलाओ एवं बालिकाओ के विरूद्ध हो रहे अपराधों एवं घरेलू हिंसा की रोकथाम तथा सुरक्षित वातारण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विशेषकर पुरूषों को जागरूक करने हेतु विशेष जागरूकता अभियान “मै हूँ अभिमन्यु” चालाया जा रहा है । इसी तारतम्य में एसपी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक शख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में कुठला थाना प्रभारी कुठला अपने स्टॉफ के साथ ग्राम मझगवा फाटक पहुँचे। थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि मै हूँ अभिमन्यु अभियान के तहत हम अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दे सके जिस तरह अभिमन्यु ने माँ के गर्भ में ही चक्रव्यूह भेदना सीख लिया था उसी प्रकार से हम भी अपने बच्चों को सुसंस्कृत करे जिससे वे महिलाओं की इज्जत करे और उन्हे सम्मान दे । हमें भी नशा, दहेज, रूढ़िवादिता, अश्लीलता, असंवेदनशीलता, भ्रूण हत्या, अशिक्षा, लिंगभेद आदि चक्रव्यूह भेदना है उसी दौरान कार्यक्रम में ज्वारा एवं दुर्गा विसर्जन को लेकर कुठला पुलिस ने चर्चा और बताया कि दिन में विसर्जन करे रात्रि के समय में पण्डालों में कोई न कोई व्यक्ति अवश्य रुके और पूरी तरह से वैरिकेटिंग की जाए करेंट एवं आग को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । थाना प्रभारी ने सभी लोगों से शराब छोड़ने की अपील की जिनकी अपील के बाद ग्रामीणों ने विसर्जन के दिन शराब ना पीने की शपथ ली, जिसमे गाँव के सरपंच, गाँव के गणमान्य नागरिक व गाँव के समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे ।