सिवनी यश भारत:-पुरानी रंजिश को लेकर सिवनी जिले के सिमरिया में कुल्हाड़ी-डंडों से किए हमले में दुग्ध विक्रेता जीवन उर्फ सतीश बघेल (35) की मौत हो गई। रविवार सुबह कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव का पोस्ट मार्टम कराया। शव को एंबूलेंस में रखकर लौट रहे स्वजनों ने सर्किट हाउस चौराहे में रोककर हंगामा करने का प्रयास किया। हत्या के आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे मृतक के भाई व स्वजनों को कोतवाली थाना प्रभारी किशोर वामनकर व उपस्थित पुलिस बल ने समझाइश देकर शांत कराया। इसी बीच किसी व्यक्ति ने एंबूलेंस वाहन की चाबी निकाल ली। ऐसे में कोतवाली पुलिस ने एंबूलेंस को धक्का देकर चालू करने का प्रयास किया। जब एंबूलेंस वाहन चालू नहीं हुआ तो, पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए कोतवाली के जीप में लोहे की जंजीर से बांध कर खींचते हुए एंबूलेंस को जिला मुख्यालय से सात किलोमीटर दूर सिमरिया गांव लेकर रवाना हो गई, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।
कोतवाली थाना प्रभारी किशोर बामनकर के अनुसार आरोपितों के साथ मृतक व परिवार के अन्य सदस्यों का बीते कई वर्षो से विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते शनिवार रात सिमरिया कृषि उपज मंडी के सामने घर में अकेले रह रहे जीवन उर्फ सतीश पुत्र तामसिंह बघेल (35) पर तीन से चार लोगो ने कुल्हाड़ी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे जीवन गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान जीवन की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। कोतवाली पुलिस ने फरार आरोपितों की खोजबीन शुरू कर दी है। परिजनों ने निक्की ,विक्की राजकिशोर बघेल , बड्डू बघेल(भागखेड़ा) के ऊपर आरोप लगाया है।
Back to top button