भोपालमध्य प्रदेशराज्य
दुखद खबर: पिता ने खुद और तीन बच्चियों को पिलाया ज़हर, चार की मौत

दमोह, मध्य प्रदेश।जिले के गैसाबाद थाना क्षेत्र के मुहरई गांव में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। हरियाणा निवासी विनोद जाट (कंसोरिया), जो इन दिनों अपने ससुराल मुहरई गांव आया हुआ था, ने कथित तौर पर पहले अपनी तीन बच्चियों को जहरीला पदार्थ पिलाया और फिर स्वयं ने भी उसका सेवन कर लिया।
तीनों बच्चियों को गंभीर हालत में हटा अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने विनोद, महक (2 वर्ष) और खुशबू (4 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। बड़ी बेटी खुशी (7 वर्ष) की हालत गंभीर होने पर उसे दमोह जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
फिलहाल इस दर्दनाक घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।