दुकान के अंदर हुआ बैलों का युद्ध:दुकान संचालक की जान आ गई हलक में .. देखे.. वीडियो…

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर के सदर बाजार में सड़क पर दो बैल काफ़ी देर तक लड़ते रहे। स्थानीय लोगों ने उन्हें भगाने की कोशिश भी की पर वह नही हटे। लड़ते-लड़ते दोंनो बैल अचानक ही एक दुकान में जा घुसे। बैलों को दुकान में घुसे देखें दुकानदार की चीख निकल आई। दुकानदार ने लड़ रहे बैलों के ऊपर पानी डाला, उन्हें भगाने की कोशिश भी की। बैलों की लड़ाई का वीडियो दुकान में लगें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।
दोनों बैल लड़ते-लड़ते दुकान में आ घुसे जहाँ उनका लड़ाई करना जारी रहा। बैलों को हो रही लड़ाई से दुकान में रखे सीसीटीवी कैमरे, कुर्सियां और फर्नीचर टूट गया है। दुकान संचालक आशीष कुरील की दुकान सदर गली नंबर 2 में है। आशीष ने बताया कि बैलों की हुई लड़ाई में दुकान को काफ़ी समान टूट गया है। हज़ारों रुपए का नुकसान भी हुआ है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सदर बाजार में आवारा जानवरों का इस तरह से आतंक मचा है कि आए दिन कुछ ना कुछ दुर्घटनाएं होती हैं। कभी आवारा जानवर दुकान में घुस जाते हैं तो कभी सड़कों पर जा रहे वाहनों से टकराते हैं। बावजूद इसके कैंट बोर्ड का इस और ध्यान नहीं जाता। जिस तरह की घटना आज हुई है उसे देखकर समझा जा सकता है कि अगर बैल दुकान के भीतर लड़ते तो निश्चित रूप से ना सिर्फ दुकान संचालक आशीष को गंभीर चोट आ सकती थी।