दुकान की जगह को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष : जमकर चले बेसवॉल के डंडे, 4 घायल
दोनों ही पक्षों की शिकायत पर काउंटर मामला दर्ज

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर की नई बस्ती में दरमियानी रात दुकान की जगह को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। एक-दूसरे पर दोनों ओर से चले बेसवॉल के डंडे और लाठियों के चलते चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। आनन-फानन में सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर पुलिस ने काउंटर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नई बस्ती बड़ा कुअंा के पास चायपान की दुकान संचालकों में जमीन को लेकर झगड़ा हुआ है। थाने पहुंचे मोहम्मद अजहर ने बताया कि जमीन के विवाद को लेकर जमीन, सकील और मुज्जम्मिल अंसारी ने जमकर गालीगलौच की जब उसने विरोध किया तो मारपीट करते हुए बेस बॉल के डंड़ों से दनादन वार कर दिया जिससे वह और उसका साथी गंभीर रुप से घायल हो गए। तो वहीं जमीन, सकील और मुज्जम्मिल अंसारी ने पुलिस को बताया कि मोहम्मद अजहर और उसके साथियों ने चायपान की दुकान की जमीन बढ़ा ली जब उन्होंने विरोध किया तो सभी ने एकराय होकर, डंडों से वार कर दिया और हथियार लहराने लगे। लोगों ने बीच बचाव किया तब कहीं जाकर आरोपी मौके से फरार हुए। पुलिस ने दोनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।