दीवाली में कम जली बिजली: 9 हजार मेगावॉट के अंदर सिमट गई मांग थी प्रदेश में 8785 मेगावॉट की

जबलपुर। प्रदेश में दिवाली पर इस बार बिजली की मांग 9 हजार मेगावॉट के अंदर सिमटकर रह गई। इस बार संभावना व्यक्त की जा रही थी कि बिजली की मांग 10 हजार मेगावॉट को पार करेगी। बिजली की मांग प्रदेश में 8785 मेगॉवाट थी। इसकी एक वजह बढ़ती हुई महंगाई भी बताई जा रही है।
दूसरे दिन और गिरी मांग
जानकारों के अनुसार दिवाली के दिन जहां बिजली की मांग 8785 मेगावॉट थी तो वहीं दिवाली के दूसरे दिन ही यह मांग और कम हो गई। शुक्रवार को 8678 मेगावॉट पर जा पहुंची। यदि ऐसी ही स्थिति आगे भी बनी रही तो एक दो प्लांट को बंद करना पड़ेगा। इस सीजन में अभी तक बिजली की मांग 10 हजार मेगावॉट तक नहीं पहुंच सकी है।
प्रदेश में 1351 मेगावॉट बिजली बनी
प्रदेश के पावर प्लांट से दिवाली के दिन केवल 1351 मेगावॉट ही बिजली का उत्पादन किया गया और करीब 6570 मेगावॉट बिजली ड्रा की गई। इस तरह 8785 मेगाावॉट बिजली की आपूतिज़् प्रदेश में की गई। पूवज़् क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में करीब 2200 मेगावॉट बिजली की मांग बताई जाती है।