दीवाली पर शुरू हुई थी लड़ाई, आठ साल बाद अब पड़ोसी साथ-साथ खेलेंगे होली

जबलपुर, । आठ वर्ष पूर्व दीवाली पर पटाखे फोड़ने को लेकर शुरू हुई लड़ाई शनिवार को जिला न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में दोनों पक्षों की सहमति से समाप्त हो गई। समझौते के बाद दोनों पक्ष राजी-खुशी घर लौटे। आठ साल बाद दोनों पड़ोसी साथ-साथ होली खेलेंगे। जिला न्यायालय में आयोजित नेशनल लोक अदालत के दौरान ऐसे कई पुराने लंबित मामलों में समझौते हुए, जिनंमें पक्षकार अदालत के चक्कर काटते-काटते हलकान हो चुके थे।
पीठासीन अधिकारी अमनदीप सिंह छाबड़ा व सुलहकर्ता सदस्यों की समझाश से पक्षकारों ने आपसी सूझबूझ से विवाद को समाप्त किया।इस तरह परस्पर गले मिलकर हमेशा के लिए आपसी दुश्मनी को खत्म कर लिया गया। कुटुम्ब न्यायालय,जबलपुर के कुल 71 मामलों में राजीनामा की कार्यवाही निष्पादित की गयी।
दिवंगत व्यापारी की पत्नी को मिले 38 लाख : न्यायाधीश बरखा दिनकर की न्यायपीठ में गीता शर्ता विरूद्ध एचडीएफसी मामले की सुनवाई हुई। अधिवक्ता योगेश गुप्ता, विवेक चौधरी, गोपाल शर्मा गोपू व प्रदीप परसाई बाबा ने पक्ष रखा।एचडीएफसी की आेर से एके नेमा खड़े हुए। गीता शर्मा के पति विकास शर्मा व्यापारी थे, जिनकी 2018 में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।समझाइश के बाद दोनों पक्ष 38 लाख दावा राशि देने-लेने पर सहमत हो गए।इस तरह पति के न रहने के बाद परेशान गीता शर्मा ने राहत की सांस ली।