जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

*दीवाली पर खुशियों का तोहफा पाकर छलक उठे आंसू-आनंद विभाग की पहल

*दीवाली पर खुशियों का तोहफा पाकर छलक उठे आंसू-आनंद विभाग की पहल*

 

जिला प्रशासन एवं राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग के सहयोग से कलेक्टर डॉ0इलैयाराजा टी के मार्गदर्शन में राज्य आनंद संस्थान की टीम ने गोरखपुर, रांझी,अधारताल, ग्वारीघाट,घमापुर की बस्तियों में जा जाकर 1000 गरीब परिवारों को सोनपपड़ी,नमकीन, दिया,तेल,बाती,फुलझड़ी और पॉप-पॉप के पैकेट वितरित कर,समाज में मदद के भाव को प्रोत्साहित करने पहल की,ताकि संसाधन विहीन बस्तियों में रहने वालों की घरों में भी दीपावली का पर्व अच्छे से मनाने का अवसर प्राप्त हो सके।विधायक अशोक रोहाणी और कलेक्टर ने कलेक्टर कार्यालय से वाहनों को रवाना किया।सहायक नोडल अधिकारी हेमंत सिंह के निर्देशन में जिला समन्वयक सुश्री दीप्ति ठाकुर के साथ अलग अलग टीमों में गए सुनीता शर्मा,रेनू मिश्रा, प्रतिभा दुबे,सुनीता लखनपाल,डीके भट्ट,वी0के0 झारिया,दीपक पटेल,अर्चना शर्मा,अंकित,जीतू,झील व अर्चना अयाची ने पटवारियों के साथ मिलकर सामग्री वितरण की, ताकि उनके घर में दीया रोशन हो सके और सकारात्मक ऊर्जा फैल सके, बच्चों के चेहरे मिठाइयां,फटाके पाकर खिलखिला उठे,कई बस्तियों में ऐसे परिवार भी मिले,जिन्होंने कोरोना में अपने घर का मुखिया खोया है,तोहफा पाकर उनकी आंखों में आंसू आ गए।जरूरतमंदों की आंखों में धन्यवाद का भाव था।दीप्ति ठाकुर ने उन्हें गले से लगाकर खुशियों को और बढ़ा दिया और आश्वासन दिया कि वे अकेले नहीं है जिला प्रशासन एवं आनंद विभाग हर दुःख सुख में साथ है।रांझी में तहसीलदार एस0चंदेले के सहयोग से विधायक अशोक रोहाणी एवं कलेक्टर ने जरूरतमंद परिवारों को सामग्री वितरित की। वहीं एसडीएम ओम नमः शिवाय अरजरिया एवं तहसीलदार राजेश सिंह के नेतृत्व में आनंद टीम ने लेमा गार्डन एवं मनमोहन नगर बस्ती में 300 पैकेट बांटे।तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव के साथ शिखा तिवारी,प्रशांत,रितेश ने मिलकर अंधमूक बाईपास, क्रेशर बस्ती,तिलवारा घाट के पास रहने वाले झुग्गी झोपड़ियों में जाकर उपहार देकर सिद्ध कर दिया कि देने से खुद का आनंद दोगुना हो जाता है,इस कार्यक्रम में शामिल सभी सहयोगियों में मदद का भाव था,उनका कहना था कि जरूरतमंदों को तोहफा देकर ऐसा लग रहा है मानो टीम ने आज ही दीवाली मना ली हो और ऐसे समाज सेवा के कार्य के लिए टीम निरंतर तैयार है।नेक कार्य में जिन लोगो ने दान दिया,उन्हें जिला प्रशासन एवं आनंद विभाग ने धन्यवाद दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App