कटनी, यशभारत। आगामी दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए की कटनी रेलवे स्टेशन जंक्शन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। इसी को लेकर आज रेल सुरक्षा बल आरपीएफ, जीआरपी और रेल कमर्शियल विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कटनी रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्मों, पार्सल ऑफिस, बुकिंग ऑफिस, रिजर्वेशन ऑफिस, सर्कुलेटिंग एरिया, रेल डाक सेवा कार्यालय साहित अन्य विभागों का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। आरपीएफ निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की रेल सुरक्षा बल मुख्यालय के निर्देश पर आज दीपावाली पर्व को ध्यान में रखते हुए कटनी रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की गई। इस दौरान डॉग स्क्वायड को साथ लेकर स्टेशन के चप्पे चप्पे में सुरक्षा व्यवस्था की जांच की गई। इस दौरान यात्रियों को भी सतर्क रहने की हिदायत देते हुए कहा गया कि वे किसी भी अंजान वस्तु को हाथ ना लगाएं और संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल आरपीएफ को दें।