दीवार गिरने से रीवाँ के गढ़ में 4 बच्चों की अकाल मौत
रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र के नईगढ़ी मोड़ पर गढ़ में संचालित निजी सनराइज पब्लिक स्कूल के 4 बच्चों की अकाल मौत होने की खबर है बताया जा रहा है यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ, जब छुट्टी होने पर बच्चे घर जा रहे थे, तभी एक दीवाल उनके ऊपर गिरी। दीवार गिरने से चार बच्चों की अकाल मौत हो गई है, जबकि कई बच्चे गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। इस भीषण हादसे की खबर लगते ही मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अमला पहुँच गया। बताया गया है कि घायल हुए कुछ बच्चों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगेव में चल रहा है, जबकि गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय रीवा में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
इन चार मासूम स्कूली बच्चों की मौत
स्वास्थ केंद्र के चिकित्सक कृष्ण पांडेय ने 4 बच्चों की मौत होने की पुष्टि की है, जिनमे अंशिका गुप्ता, सिद्धार्थ गुप्ता मान्या गुप्ता और अनुज प्रजापति नाम के छात्र-छात्रा की अकाल मौत हुई है। रक्षा गुप्ता नाम की छात्रा की हालत नाजुक वही रानी प्रजापति नाम की महिला भी घायल हुई है।
बताया गया है कि स्कूल के पड़ोस में स्थित एक नामदेव परिवार के घर की कच्ची दीवाल तेज बारिश के चलते धराशायी होने से स्कूल के 4 बच्चों की अकाल मौत हुई है। बहरहाल पूरे मामले की पड़ताल में पुलिस व प्रशासनिक जुट गया।