दीपावली में जुआडिय़ों पर सीधी कार्रवाई : 44 जुआड़ी गिरफ्तार, करीब 14 हजार जब्त

जबलपुर, यशभारत। दीपावली पर्व पर पुलिस की जुआडिय़ों पर टेड़ी नजर है। जिसके चलते विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अभियान चलाकर 44 जुआडिय़ों को दबोच लिया है। जिनके कब्जे से 14240 रुपए जब्त किए है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने थाना बेलखेड़ा के ग्राम झुरई पिपरिया में स्कूल के पीछे दबिश देकर कैलाश चड़ार ,महेश मेहरा, मुकेश ठाकुर, रिषभ पटैल, राजा पटैल सभी निवासी ग्राम झुरई एंव पूरन ठाकुर निवासी ग्राम खेरी को दबोच लिया। जिनके कब्जे से 3 हजार 500 रूपये जब्त किए गए। इसी प्रकार रांझी पुलिस ने शोभापुर कलारी के पीछे व गोकलपुर मस्जिद के पीछे दबिश देकर, 4 हजार 50 रूपये जब्त किए। तो वहीं बेलबाग पुलिस ने 4 जुआडियों से 670 रूपये, माढ़ोताल पुलिस ने 8 जुआडिय़ो से 1000 रूपये, संजीवनी नगर पुलिस ने 8 जुआडिय़ों से 730 रूपये, भेडाघाट पुलिस ने 3 जुाडियों से 400 रूपये तथा गोसलपुर पुलिस द्वारा 4 जुाडियों से 690 रूपये जब्त करते हुए सभी जुआडिय़ो के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।