SPMCHP231-2 Image
कटनीमध्य प्रदेश

दीपक टंडन के नाम पर लगी मुहर ? शाम तक हो जाएगी घोषणा, बाकी दावेदारों ने छोड़ी उम्मीद, दोपहर 3 बजे कटनी आयेंगे चुनाव प्रभारी हरिशंकर खटीक

कटनी, यशभारत। मध्यप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष और खजुराहो संसदीय क्षेत्र के सांसद वीडी शर्मा के संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तीन जिलों में से अब तक दो जिलों के लिए हुई घोषणा में भाजपा जिलाध्यक्ष रिपीट हो गए हैं। छतरपुर जिले में चंद्रभान सिंह गौतम और पन्ना जिले में बृजेंद्र मिश्रा को रिपीट कर दिया गया है जबकि संसदीय क्षेत्र के तीसरे जिले कटनी में भी रिपीट की पूरी संभावना बनी हुई है किंतु घोषणा अभी होल्ड पर है। शायद आज शाम तक कटनी की घोषणा भी हो जाए। अगर दीपक सोनी टंडन ही जिलाध्यक्ष बने तो वीडी शर्मा के क्षेत्र के तीनों जिलाध्यक्षों को दूसरा कार्यकाल मिल जाएगा।

कल रात जारी हुई दूसरी सूची में पार्टी ने 18 जिलों के लिए घोषणा कर दी, जिसमें से 9 जिलों में जिलाध्यक्ष रिपीट कर दिए गए हैं। लिस्ट से जाहिर हो रहा है कि खजुराहो संसदीय क्षेत्र में सांसद वीडी शर्मा का दबदबा बरकरार रहने वाला है। अब तक वे अपने क्षेत्र के दो जिलाध्यक्षों को बचाने में सफल हो गए हैं, अब बारी कटनी की है। सूत्रों के मुताबिक आज शाम फिर से एक सूची जारी होगी, जिसमें कटनी जिले का नाम शामिल रहने वाला है, यानी मकर संक्रांति के शुभ मौके पर कटनी जिले का भाजपा का नया मुखिया मिल जाएगा। पिछली दोनों सूचियां रात्रि 8 बजे के बाद जारी हुई हैं, जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि आज भी शाम के बाद भी लिस्ट जारी होगी। अब तक 20 जिलों के अध्यक्ष सामने आ चुके हैं, जबकि करीब 40 जिलों के लिए घोषणा बाकी है।

चुनाव प्रभारी के दोपहर में आने की खबर

इस बीच भाजपा कार्यालय में आज हलचल बढ़ गई है। कार्यकर्ताओं और दावेदारों की धड़कनें भी बढ़ी हुई हैं। खबर है कि कटनी जिले के चुनाव प्रभारी हरिशंकर खटीक के आज दोपहर कटनी पहुंचने का कार्यक्रम था। दोपहर 12 बजे यशभारत से बातचीत में दीपक सोनी टंडन ने बताया कि दोपहर 3 बजे हरिशंकर खटीक के जिला भाजपा कार्यालय पहुंचने की सूचना है। वे पार्टी की संगठनात्मक बैठक लेकर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर संगठन के प्रमुख नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। उन्होंने चुनाव प्रभारी के दौरे को हालांकि पूरी तरह पार्टी के आगामी कार्यक्रमों से जोड़कर बताया किन्तु सूत्र बता रहे हैं कि उन्हें भोपाल से इशारा मिल गया है कि वे नए जिलाध्यक्ष को उनकी नियुक्ति की जानकारी निजी रूप से दे दें। संभवतः प्रदेश कार्यालय की ओर से नए जिलाध्यक्ष की नियुक्ति का लैटर भी चुनाव प्रभारी को दे दिया गया है, जिसे लेकर वे कटनी आ रहे हैं। चूंकि सारी घोषणाएं भोपाल से हो रही हैं इसलिए रात्रि में घोषणा होने के पहले तक इस पत्र को गोपनीय रखा जाएगा।

दावेदारों ने छोड़ी उम्मीद

संसदीय क्षेत्र के छतरपुर और पन्ना में अध्यक्ष रिपीट हो जाने के बाद कटनी जिले के दावेदारों ने अब उम्मीद छोड़ दी है। दूसरी लिस्ट से यह साफ संदेश चला गया कि संसदीय क्षेत्र में वीडी शर्मा अपनी पकड़ कमजोर नहीं करना चाहते, इसलिए उन्होंने तीनों जिलों के अध्यक्षों की वापसी के लिए भोपाल से दिल्ली तक पूरी ताकत लगा दी। अनुमान है कि पन्ना और छतरपुर की तरह कटनी में भी जिलाध्यक्ष की वापसी होगी। दीपक सोनी टंडन को एक और कार्यकाल मिल सकता है। टंडन के समर्थक भी कल से उत्साहित हैं।Screenshot 20250114 132030 Drive2

Screenshot 20250114 132830 WhatsApp2

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
SPMCHP231-2 Image