जबलपुरमध्य प्रदेश
दीनदयाल बस स्टेंड में खड़ी बस से गिरे युवक की दर्दनाक मौत : सामान रखने चढ़ा था, इलाज के दौरान तोड़ा दम

जबलपुर, यशभारत। थाना माढ़ोताल अंतर्गत दीनदयाल बस स्टेंड में खड़ी बस में सामान रखते हुए युवक बस के नीचे गिर गया। आनन फानन में युवक को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां आज अलसुबह युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग कायम कर, पूरा मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि स्वास्तिक अस्पताल जबलपुर से सूचना मिली कि सतीश सेन 35 वर्ष निवासी जटाशंकर कालोनी बजरिया वार्ड दमोह दीनदयाल बस सटेण्ड के अंदर कल शाम को खड़ी बस में सामान जमाते हुये बस के नीचे गिर गया। जिसके बाद परिजनों द्वारा एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था उपचार के दौरान युवक की दर्दनाक मौत हो गयी।