दीनदयाल नेमा हॉस्पिटल के सामने बस में जोर के धमाके के साथ लगी आग मची अफरा-तफरी..देखे.. वीडियो

जबलपुर यश भारत। दीनदयाल नेमा हॉस्पिटल के सामने हड़कंप मच गया जब एक यात्री बस में अचानक आग लग गई ।आग लगने का कारण बस के पिछले टायर फ टना बताया जा रहा है। बस इंदौर से जबलपुर पहुंची थी और यात्रियों को उतारकर दीनदयाल नेमा हॉस्पिटल तरफ जा रही थी। उसी वक्त बस में अचानक आग लग गई जिसकी वजह से भगदड़ की स्थिति बन गई। हालांकि बस में लगी आपको समय रहते हुए काबू पा लिया गया था । घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई थी। आग किन कारणों से लगी है पुलिस इसकी जांच कर रही है।
धू-धू करके जलने लगी बस
बताया जा रहा है कि बस जय माता ट्रैवल्स की है। आग इतनी भयंकर थी की बस के अंदर से लेकर बाहर तक धुआं और आग की लपटें दिखाई दे रही थी। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर नगर निगम फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों के मदद से बस कि आप पर काबू पाया गया।