जबलपुरमध्य प्रदेश
दीक्षितपुरा में बमकांड से दहशत : शिक्षक के घर तत्वों ने 2 बम फेंके, एक जिंदा बम पुलिस ने किया जब्त, क्षेत्र में हड़कंप

जबलपुर, यशभारत। कोतवाली थाना अंतर्गत दीक्षितपुरा में देर रात बम की आवाजों से पूरा इलाका थर्रा गया। जिस वक्त यह घटना हुई लोग घरों में सो रहे थे, लेकिन विस्फोटक आवाज के बाद लोग दहशत में आ गए और बाहर निकलकर देखा तो एक शिक्षक के घर के पास एक जिंदा बम पड़ा हुआ था, जबकि दूसरे बम के हमले से खिड़की क्षतिग्रस्त हो गयी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने जिंदा बम जब्त करते हुए आरोपियों को ट्रेस कर रहे है।
थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने बताया कि शिक्षक शेलेष पंडया के घर के पास देर रात अज्ञात तत्व बम चलाकर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद एक बम जब्त किया गया है। आरोपी कौन है और इस घटना को अंजाम देने काउद्देश्य क्या है? फिलहाल यह जांच के बाद ही पता चलेगा। पुलिस ने मामला जांच में लेते हुए आरोपियों को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।