दिल्ली से फरार हुई नाबालिग किशोरियां जबलपुर में मिली : दिल्ली पुलिस से किया संपर्क, परिजन आएंगे लेने

जबलपुर, यशभारत। सिविल लाइन थाना अंतर्गत कोविड प्रोटोकॉल चैकिंग के दौरान पुलिस ने एम्पायर टॉकाजी के पास पैदल जा रहीं दो किशोरियों से जब मास्क ना लगाने का कारण पूछा तो वह पुलिस को देखकर किनारे होने लगीं। जिसके बाद पुलिस को शक हुआ और जब पुलिस दोनों किशोरियों को थाने लेकर आई तो पता चला कि दोनों किशोरियां दिल्ली से घर से बिना बताए जबलपुर ट्रेन में बैठकर आ गयीं है। जिनकी रिपोर्ट पीडि़त माता-पिता ने दर्ज भी करवाई थी। दोनों को फिलहाल सेल्टर होम में रखा गया है।
सिविल लाइन प्रभारी महेन्द्र मिश्रा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कल चैकिेंग के दौरान केराब चौक, एम्पायर टॉकीज के पास से पैदल जा रहीं दो किशोरियों को रोककर चालानी कार्रवाई की जा रही थी, क्योंकि कोविड प्रोटोकॉल का पालन ना करते हुए दोनों ने मास्क नहीं लगाया था।
आदर्श नगर की है रहवासी
जब दोनों से पूछताछ के दौरान पुलिस को शक हुआ तो दोनों के घर का पता पूछा गया लेकिन किशोरियां बगलें झांकने लगीं। जिसके बाद दोनों को थाने में जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह दिल्ली के आदर्श नगर की रहवासी है और यहां अपनी मर्जी से घूमने आ गयीं है।
दिल्ली पुलिस से किया संपर्क
किशोरियों के द्वारा दी गई जानकारी के बाद पुलिस ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने जबलपुर पुलिस को जानकारी दी कि दोनों के अपहरण का मामला थाने में पीडि़त माता-पिता ने दर्ज करवाया है। जिसके बाद उनके परिजनों से संपर्क साधा गया। बताया जा रहा है कि आज उनके परिजन किशोरियों को लेने शहर आएंगे। फिलहाल उन्हें सेल्टर होम में रखा गया है।