दिल्ली सरकार से हाई कोर्ट ने कहा- आर्मी से क्यों नहीं मांगते मदद, बेड बढ़ाने जा रहे हैं ऐसा कहने से काम नहीं चलेगा

नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में कोरोना संकट को लेकर लगातार सुनवाई चल रही है। शनिवार दिल्ली हाई कोर्ट दिल्ली सरकार से सवाल किया फील्ड हॉस्पिटल तैयार करने के लिए आर्मी से अनुरोध क्यों नहीं किया। उनके पास अलग तरह की तकनीक है। हम बेड बढ़ाने जा रहे हैं, यह कहने से समस्या का हल नहीं निकलेगा। ऐसा तुरंत करिए।
वहीं दिल्ली सरकार का तर्क था कि हम जब खुद से दिल्ली में बेड की संख्या बढ़ाने जा रहे हैं तो हम पर आर्मी की मदद लेने के लिए लगातार जोर क्यों दिया जा रहा है। हम स्वयं 15000 बेड की संख्या बढ़ा रहे हैं।
हाई कोर्ट ने कहा कि कोलैबोरेटिव एफर्ट चाहिए इस वक्त, बिना ऑक्सिजन के इन बेड को कोई फायदा नहीं होगा। आर्मी के साथ मिलकर काम करेंगे तो सरकार के संसाधनों का भी बेहतर इस्तेमाल हो पाएगा।
दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया कि अदालत दवाइयों की कालाबाजारी रोकेने के लिए तमाम कदम उठा रही है, पर सच्चाई यह है कि तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेता वर्तमान में खुद से जरूरी दवाइयों की कथित कालाबाजारी में लगे हैं, जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। हाई कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई की मंजूरी दी और इसे लिस्ट करने का निर्देश दिया है।
वहीं शुक्रवार सुनवाई के दौरान द्वारका स्थित इंदिरा गांधी हॉस्पिटल के बारे में हाई कोर्ट ने कहा कि आप और जगहों पर व्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन यह तो आपके पास तैयार अस्पताल है तो आपका इसे चालू करवाना चाहिए। इस पर कोर्ट को बताया गया कि वहां बिजली के कनेक्शन को लेकर कुछ दिक्कतें हैं, जिन्हें दूर करने की कोशिश हो रही है। कोर्ट ने सरकार से इस बारे में जवाब मांगा था।