दिल्ली-जबलपुर स्पाइस जेट 4 घंटे लेट: यात्री हुए परेशान, फ्लाइट लेटलतीफी का कारण पता नहीं

जबलपुर, यशभारत। डुमना एयरपोर्ट से मंगलवार की सुबह 8.30 बजे स्पाइस जेट एयरलाइंस की नियमित उड़ान जबलपुर-दिल्ली ने टेकऑफ नहीं किया। जबलपुर से दिल्ली स्पाइस जेट उड़ान दोपहर 12.50 टेकऑफ होने की जानकारी डमुना प्रबंधन द्वारा दी गई। खास बात यह है कि स्पाइस जेट उड़ान पूरे 4 घंटे लेट थी लेकिन इसका कारण क्या था इसकी जानकारी किसी को नहीं थी। नतीजा डुमना में दिल्ली के फ्लायर्स लाउंज में बैठकर या परेशानी कम करने के लिए एयरपोर्ट परिसर में टहलकर समय बिताने मजबूर रहे। साथ ही फ्लायर्स को अपने तय कार्यक्रम भी बदलना पड़े।
तकनीकी खराबी के कारण हुआ
डुमना एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना था कि तकनीकी खराबी के कारण जबलपुर-दिल्ली उड़ान सेवा लेट हुई हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान डुमना एयरपोर्ट पर भी विमान लेट होने का मैसेज भेजा गया। पहले तो यात्रियों को यह बताया गया कि कुछ ही देर में विमान जाएगा, मगर इंतजार करते-करते पूरे चार घंटे का समय बीत गया। यहां दिल्ली जाने की तैयारी में डुमना एयरपोर्ट पर यात्री परेशान होते रहे।