दिल्ली कोर्ट में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी से अधिवक्ताओं में रोष वकीलों ने मनाया प्रतिवाद दिवस कार्य से रहे विरत्

जबलपुर,यशभारत। देश की राजधानी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार को दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना के बाद देशभर में रोष देखा जा रहा है जिसके चलते आज उच्च न्यायालय व जिला सत्र न्यायालय में अधिवक्ता कार्य से विरत रहे इस दौरान उन्होंने कोर्ट में जाकर पैरवी नहीं की अधिवक्ता न्यायालय तो पहुंचेलेकिनउन्होंने काम नहीं कियादिल्ली हादसे को लेकर अधिवक्ताओं में कोर्ट की सुरक्षाको लेकर प्रश्नचिन्ह खड़े किए। उनका कहना था कि न्यायालय में जिस तरह से अवांछित तत्व द्वारा घुसकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया उससे समाज में एक भय का वातावरण निर्मित हुआ है इसके पूर्व भी न्यायालय में असामाजिक तत्वों द्वारा इस तरह की बर्बर घटनाओं को अंजाम दिया गया बावजूद इसके शासन द्वारा न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह का प्रयास नहीं किया गया। जिसकी परिणति दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में हुई घटना है। इस मौके पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन व राज्य अधिवक्ता परिषद के को चेयरमैन अधिवक्ता सचिव मनीष तिवारी का कहना है कि देश की राजधानी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार को वकीलों के भेष में बदमाशों ने जिस तरह से गोलीबारी की उससे न्यायालय की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लगा है, प्रशासन को न्यायालय की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।
हड़ताल के समर्थन में संघ के पदाधिकारी अध्यक्ष रमन पटेल. वरिष्ठ उपाध्यक्ष पारितोष त्रिवेदी. सह सचिव पंकज तिवारी. कोषाध्यक्ष ओपी अग्निहोत्री. पुस्तकालय सचिव रविंद्र सेन. कार्यकारिणी सदस्य योगेश सोनी. मनोज कुमार रजक. अजितेश तिवारी. श्रीमती प्रियंका मिश्रा. यश सोनी. श्रीमती संगीता नायडू. अजय शुक्ला आदि उपस्थित रहे।