
दिल्ली के चांदनी चौक बाजार में गुरुवार (06 जनवरी) तड़के भीषण आग लग गई है। आग में चांदनी चौक बाजार की 60 दुकानें और स्टॉल जलकर खाक हो गई है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लाल किले के सामने स्थित लाजपत राय बाजार में आग सुबह करीब 4.45 बजे लगी। इसके बाद आग बुझाने के लिए मौके पर 13 फायर टेंडर्स पुहंची और अब आग पर काबू पा लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में किसी को नुकसान नहीं पहुचा है. बताया जा रहा है कि फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है.
दिल्ली फायर सर्विस के असिस्टेंट डिवीजनल अधिकारी राजेश शुक्ला ने एएनआई को बताया कि कुल 105 खोखों में आग लगी है। जिस इलाके में आग लगी है, वो तह बाजारी कहलाता है। लोग बता रहे हैं कि इलेक्ट्रिकल फॉल्ट की वजह से आग लगी। इसमें कोई हताहत या घायल नहीं हुआ। आग बुझ गई है और कूलिंग का काम जारी है।