दिया तले अंधेरा’: नगर निगम मुख्यालय में उतरे कूलर, कलेक्ट्रेट-एसपी कार्यालय में चालू है कूलर

जबलपुर, यशभारत। ‘दिया तले अंधेरा’ मतलब कही हुई बात पर अमल न करना है। ऐसा ही कुछ हो रहा है नगर निगम के अंतर्गत आने वाले जोन कार्यालय, कलेक्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में। नगर निगम आयुक्त संदीप जीआर ने निर्देश जारी की है कि शहर में कूलर का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा इस का पालन सिर्फ नगर निगम मुख्यालय में देखने को मिला जबकि सबसे जिम्मेदार कलेक्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयुक्त के आदेश का पालन नहीं हुआ।
सुबह जब ‘यशभारत’की टीम ने नगर निगम, कलेक्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का मुआयना किया तो स्थिति चौकाने वाली निकली। नगर निगम मुख्यालय के कमरों में लगे कूलर स्टेण्ड तो खाली नजर आए परंतु कलेक्ट्रेट में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। अपर कलेक्टर से लेकर तमाम बड़े अधिकारियों के कमरों में कूलर स्टेण्ड पर खड़े नजर आए। कलेक्ट्रेट के खनिज विभाग के कमरों में भी कूलर स्टेण्ड से नहीं उतारे गए। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी यही नजारा था। शिकायत शाखा और महिला प्रकोष्ठ के रूम में कूलर टंगे नजर आए।
जनता से कैसे अपेक्षा कर सकते हैं
प्रशासनिक कार्यालयों में जब नियमों व आदेशों का पालन नहीं हो रहा हैं तो फिर आम जनता से कैसे अपेक्षा की जा सकती है। शहर में बढ़ रहे डेंगू और वायरल को रोकने के लिए आयुक्त संदीप जीआर ने कूलर चलाने पर एक माह का प्रतिबंध लगाया है लेकिन आयुक्त के निर्णय की धज्जियां उड़ाई जा रही है।