दादा की वर्सी में नाती ने लगाई फांसी : तनाव में आकर उठाया आत्मघाती कदम

जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल के ग्राम मंगेला में दादा के वर्सी कार्यक्रम के दौरान नाती ने घर के कमरे में रस्सी से फंदा बनाकर, आत्महत्या कर ली। हांलाकि मामला अभी जांच में है, युवक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक का मानसिक संतुलन बिगड़ा था, जिसका इलाज जारी था।
पुलिस ने बताया कि जितेन्द्र पटैल 42 वर्ष निवासी ग्राम मंगेला ने बताया कि उसकी पड़ोसी मौसी कमला बाई पटैल के मकान में उनका पुत्र संतोष पटैल परिवार सहित रहता है । देर रात मौसी के पति स्व. गुलाबचंद पटैल की वर्सी का कार्यक्रम था । देर रात खाना खाने के बाद संतोष पटैल के पुत्र शैलेष उर्फ शैलू पटैल 25 वर्ष को खाना खाने के लिये उनके चाचा मनोज पटैल ने तलाश किया जो शैलेष उर्फ शैलू घर के सोने वाले कमरे में रस्सी बंाधकर गले में फ ांसी लगाकर मृत लटका था ।