
जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल में दहेज का एक दर्दनाक प्रकरण सामने आया है। जिसमें दहेज के लोभ में अंधे हो चुके पति और ससुराल पक्ष के लोग पीडि़ता को मौत का दर्द जिंदा रहते हुए दे रहे है। पति ने अपनी गर्भवती पत्नी के पेट मेें दो बार लात मार दी। जिसके बाद दो बार महिला का अबॉर्सन तक हो चुका है। आरोपी ससुराल पक्ष के लोग महिला से दस लाख दहेज की डिमांड कर रहे है। उनका कहना है कि यदि दहेज लाओगी तभी घर में रहने देंगे, अन्यथा जिदंगी तो नहीं छीनेंगे लेकिन जिंदा रहने लायक भी नहीं रहने देंगे। जिसके बाद पीडि़ता रोते हुए थाने पहुंची, पुलिस ने मामला दर्ज कर, पड़ताल में जुटी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 25 वर्षीय पीडि़ता ने शिकायत की है कि उसकी शादी हिन्दू रीति रिवाज से पति अंकित चढ़ार से हुई थी। दहेज में हैसियत के हिसाब से सबकुछ दिया गया था। लेकिन शादी के बाद से ही पति और ससुर रामरथ चडार, सास ऊषा चढ़ार निवासी कृष्णा वाटिका लगातार परेशान कर रहे थे।
दो बार हुई काउंसलिंग
थाना प्रभारी माढ़ोताल रीना पांडेय ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पीडि़ता की दो बार काउंसलिंग हो चुकी है। लेकिन ससुराल पक्ष के लोग मानने तैयार नहीं हुए। पीडि़ता को शारीरिक और मानसिक रुप से लगातार प्रताडि़त कर दहेज में दस लाख की डिमांड कर रहे थे। आरोपियों के खिलाफ दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर, जांच जारी है।