दहेज में 5 लाख नहीं दिए तो बेटे का कर लेंगे दोबारा ब्याह : कटनी से जबलपुर की विवाहिता को घर से भगाया , प्रताडि़त कर दी घोर यातनाएं
एफआईआर दर्ज , पुलिस जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। कटनी में रीति रिवाज के साथ सात फेरे होने के बाद से ही रांझी निवासी महिला को ससुराल पक्ष प्रताडि़त कर घोर यातनाएं दे रहा है। दहेज में पांच लाख रुपये की डिमांड करते हुए मारपीट कर पीडि़ता को घर से बेदखल कर दिया गया और शर्त रखी कि यदि वैवाहिक जीवन में दोबारा आना है तो रुपये लेकर ही आना, अन्यथा वह कहीं और विवाह कर लेंगे। जिसके बाद रोते हुए थाने पहुंची पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
महिला थाना पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 27 वर्षीय बजरंग नगर रांझी निवासी युवती का विवाह 2018 में कटनी निवासी शैलेन्द्र सेन के साथ धूमधाम से हुआ था। विवाह में दहेज के रुप में नगदी और गृहस्थी का सामान भी दिया गया था, लेकिन शादी के बाद से ही सास , देवर और जेठ पांच लाख रुपयों की डिमांड करते हुए पीडि़ता को शारीरिक और मानसिक रुप से प्रताडि़त कर रहे है। जिसके बाद परिजनों के साथ थाने पहुंची महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर, विवेचना में लिया गया है।