दहेज में 20 हजार के लिए नवविवाहिता को घर से निकाला : कहा- रुपये लाओ तो ही घर में आना

जबलपुर, यशभारत। विवाह का पवित्र बंधन चंद चांदी के सिक्कों के आगे बौने साबित हो रहे है। जिसका एक मामला महिला थाने में उस वक्त सामने आया जब ससुराल पक्ष ने महज 20 हजार रुपये रकम की खातिर नवविवाहिता से मारपीट कर घर से बेदखल कर दिया। जिसके बाद रोते हुए थाने पहुंची पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 20 वर्षीय पीडि़ता निवासी बड़ी खेरमाई ने बताया कि उसका विवाह करीब एक वर्ष पहले हुआ था। शादी के बाद से ही पति अजय दाहिया सहित सास और ननद उसे दहेज के लिए ताने मारने लगे। जबकि विवाह के दौरान उसके पिता ने हैसियत के हिसाब से दहेज दिया था। उसके बाद भी ससुराल पक्ष जबरन शारीरिक और मानसिक प्रताडि़त कर दहेज की मांग कर रहा है। प्रकरण दर्ज होते ही पुलिस आरोपियों को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।