दहेज में चाहिए लाखों की रकम : नवविवाहिता को प्रताडि़त कर घर से धक्के मारकर भगाया

जबलपुर, यशभारत। थाना महिला अंतर्गत बड़ी ओमती में दहेज प्रताडऩा का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जहां विवाह के एक वर्ष बीतने के बाद ही पति और ससुराल पक्ष, विवाह में कम दहेज लाने का उलाहना देते हुए लगातार प्रताडि़त करने लगे। उससे लाख मिन्नतें की लेकिन लाखों रुपयों की डिमांड करते हुए आरोपियों ने प्रताडि़त कर नवविवाहिता को घर से भगा दिया गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय महिला निवासी बड़ी ओमती ने बताया कि उसका विवाह वर्ष 2019 को मुस्लिम रीति रिवाज से हुआ था उसके पिता ने अपनी हैसियत अनुसार शादी में सोने चांदी के जेवर तोहफे में दिये थे। शादी के एक वर्ष के बाद से पति मजहर , सास आशिया बेगम एवं ननद रूकिया बेगम उसे शादी में कम दहेज लाने का कहकर प्रताडि़त करते थे । लगभग तीन माह पूर्व उसे मारपीट कर भगा दिया, तब से वह अपने पिता के पास रह रही है ।