दहेज की भेंट चढ़ गयी बरखा : पति दहेज में मांग रहा था कार, नवविवाहिता ने किया विषपान
पुलिस ने आरोपी को दबोचा

जबलपुर, यशभारत। गोसलपुर थाना अंतर्गत एक नवविवाहिता दहेज की भेंट चढ़ गयी। शादी के बाद से ही आरोपी पति दहेज में कार की डिमांड करता था। जब पीडि़ता ने समझाया कि फिलहाल मायके पक्ष के लोग और दहेज नहीं दे सकते तो, मारपीट कर प्रताडि़त करने लगा। जिसके बाद पीडि़ता ने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने मर्ग जांच के बाद मामला कायम कर, आरोपी को दबोच लिया है।
पुलिस ने बताया कि 3 दिसंबर 21 को थाना गोहलपुर में मेट्रो अस्पताल से सूचना मिली कि श्रीमती बरखा सराफ 33 वर्ष निवासी झंडा बजार गोसलपुर को जहरीली वस्तु के सेवन करने से देवर अमित सराफ द्वारा भर्ती कराया गया था जिनकी मौत हो गयी। श्रीमती बरखा सराफ की मृत्यु हो गयी है
थाना गोसलपुर में मर्ग डायरी प्राप्त होने पर मामला जांच में लिया गया।
2017 में हुुई थी शादी
पुलिस ने बताया कि जांच में मृतिका के परिजनों ने बताया कि बरखा की शादी 2017 में आलोक सराफ के साथ सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार हुयी थी शादी के बाद पति आलोक सराफ मृतिका से दहेज में कार की मांग को लेकर शराब पीकर आये दिन मारपीट कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करता था। ससुराल में पति आलोक सराफ द्वारा दी जा रही यातनाओं से तंग आकर बरखा सराफ ने विषपान कर लिया था। जिसके बाद मामला कायम कर, आरोपी पति आलोक सराफ उम्र 46 वर्ष निवासी झण्डा बाजार गोसलपुर को अभिरक्षा में लिया गया है।