ग्वालियर l घर से स्कूल के लिए निकली एक 15 वर्षीय नाबालिग 10 दसवीं की छात्रा के अपहरण के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल था, जिसके चलते पुलिस ने लोकेशन ट्रेस करते हुए छात्रा को छह महीने बाद नोएडा में रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से बरामद किया है l पुलिस को उसकी नोएडा में लोकेशन मिली थी, जब पुलिस वहां पहुंची तो पता लगा कि लखनऊ जाने वाले ट्रेन में वह सवार हो गई है। पुलिस ने समय रहते ट्रेन छूटने से पहले उसे बरामद कर लिया है।
यहां नाबालिग के लापता होने पर अपहरण का मामला दर्ज था। यदि पुलिस दो मिनट की देरी करती तो छात्रा हाथ से निकल जाती। छात्रा को छह महीने पहले कौन अपहरण कर ले गया था यह पुलिस पड़ताल की जा कर रही है। छह महीने वह कहां-कहां रही यह भी पड़ताल की जा रही है।
कोतवाली इलाके में रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग 10वीं की छात्रा है। फरवरी 2025 में वह घर से स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन लौटी ही नहीं। जब स्कूल के समय गुजर जाने के बाद भी वह घर नहीं आई तो परिवार को चिंता हुई। इसके बाद परिजन ने छात्रा की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन जब कहीं कुछ पता नहीं चला तो शहर के कोतवाली थाना में सूचना दी।
Back to top button