दशगात्र में गए जीजा की मौत, साला गंभीर ! : सहजपुरी तिराहे पर बाइकों में भिडंत, क्षेत्र में हड़कंप

जबलपुर, यशभारत। बरगी में दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने गए जीजा और साले की बाइक को सहजपुरी तिराहे में एक अज्ञात बाइक सवार ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे में जीजा की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि साले को भी हादसे में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है। तो वहीं घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।
जानकारी अनुसार पुलिस को रम्मू लाल गोंड 38 वर्ष निवासी ग्राम पडरिया ने बताया कि जीजा सीताराम गोंड़ के साथ उन्हीं की बाइक से ग्राम मुकुनवारा दसगात्र कार्यक्रम में गया था । जहां से लौटते समय सहजपुरी तिराहा के पास पहुंचे तभी बाइक का एक्सीडेण्ट हो गया जिससे हम दोनों रोड पर गिर गये जिससे उसे तथा सीताराम को चोटें आ गयीं वह सीताराम को उपचार के लिए बरगी अस्पताल लेकर पहुंचा जहां डॉक्टर ने चैक कर सीताराम गोंड़ 50 वर्ष निवासी पड़रिया को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव केा पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।