कटनीमध्य प्रदेश

दलीपुर टोला में ढाई लाख से होगी स्कूल भवन की मरम्मत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने दी राशि

कटनी, यशभारत। जिला पंचायत कटनी के उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने जनपद पंचायत कटनी के अंतर्गत आने वाले एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों के लिए करीब 25 लाख रूपए की राशि जारी की है। जानकारी के मुताबिक 15वां वित्त योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 की कार्य योजना में इन कार्यों को लेकर सम्मिलित किए जाने के लिए जिला पंचायत कटनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र जारी किया है। इसमे प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत खरखरी नंबर एक के ग्राम दलीपुर टोला में प्राथमिक शाला भवन की मरम्मत के लिए 2 लाख 50 हजार रूपए की राशि शामिल है। विगत दिनों जिला पंचायत कटनी के उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने दलीपुर टोला के स्कूल भवन का निरीक्षण किया था। जिसमे यह पाया गया था कि स्कूल भवन का निर्माण नहीं होने की वजह से बच्चों की कक्षाएं खुले आसमान के नीचे लग रही हैं। इस मामले को श्री विश्वकर्मा ने गंभीरता से लेकर स्कूल भवन के अतिशीघ्र निर्माण के लिए राशि जारी की है। इसी तरह ग्राम पंचायत मड़ई में नाली निर्माण के लिए 1 लाख 20 हजार रूपए, ग्राम पंचायत घंघरीकला में नवीन हैण्डपंप के लिए 1 लाख 20 हजार रूपए, ग्राम पंचायत डिठवारा में तालाब सुधार एवं सौन्दर्यीकरण के लिए 2 लाख रूपए, ग्राम पंचायत कछगवां जोबा के वार्ड क्रमांक 8 में नवीन हैण्डपंप के लिए 1 लाख 20 हजार रूपए, ग्राम पंचायत सरसवाही के ग्राम खिरहनी में तालाब सुधार एवं सौन्दर्यीकरण के लिए 2 लाख रूपए, ग्राम पंचायत कूड़ो में नाली निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, ग्राम पंचायत पठरा में सार्वजनिक शौचालय के लिए 2 लाख रूपए, ग्राम पंचायत खड़ौला के चनेहटा में ग्राम पंचायत भवन की सफाई एवं पुताई के लिए 1 लाख रूपए, ग्राम पंचायत खमतरा में तालाब सुधार एवं सौन्दर्यीकरण के लिए एक लाख 50 हजार रूपए, ग्राम पंचायत कैलवाराकला में ओपन जिम निर्माण के लिए 2 लाख 50 हजार रूपए, ग्राम पंचायत मझगवां फाटक में नाली निर्माण के लिए 2 लाख 50 हजार रूपए, ग्राम पंचायत जोबीकला में नाली निर्माण के लिए 2 लाख 50 हजार रूपए की राशि शामिल है।

Screenshot 20240809 150727 WhatsApp

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button